पर्वतीय कॉलोनी के लोग एक हफ्ते से पीने के पानी की समस्या झेल रहे हैं। जिसे लेकर लोगों ने कई बार धरने-प्रदर्शन व रोड जाम भी किए। गुरुवार को हताशा होकर लोगों ने इंडियन जन सेवा ट्रस्ट के बैनर तले निगमायुक्त सोनल गोयल के पुतले की शव यात्रा निकाली। शव यात्रा को बीके चौक पर ले जाकर महिलाओं ने फूंका। इस दौरान निगमायुक्त, विधायक और भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे लोग। उसके बाद मुख्यमंत्री से मिलने की गुहार को लेकर लोग सेक्टर-12 जिला उपायुक्त कार्यालय पर पहुंचे और उपायुक्त चन्द्रशेखर को ज्ञापन दिया। उपायुक्त ने पानी की समस्या को जल्द निपटाने और मुख्यमंत्री से मिलाने का आश्वासन दिया।
प्रदर्शन कर रहे जाकिर हुसैन सैफ, सुरेन्द्र प्रताप, डॉ. शिवदत्त शर्मा, रणसिंह, धर्मवीर शर्मा, लालू बिहारी, महावीर, मोहम्मद फूरकान, पप्पू कुरैशी, करीम आदि ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से पानी की सप्लाई में गंदी बदबू आ रही है। जिसे किसी भी काम में प्रयोग नहीं किया जा सकता है। इसे लेकर कई बार निगम के अधिकारियों को शिकायत भी कर चुके है। परन्तु समस्या जस की तस है।
लोगों ने बताया कि चार दिन पहले जब लोगों ने इसी समस्या को लेकर नंगला चौक जाम किया था। उस समय निगम के एसडीओ ने आश्वासन दिया की जल्द ही उनकी समस्या समाप्त हो जाएगी। परन्तु आज भी पानी की सप्लाई में गंदा और बदबूदार पानी आ रहा है। कॉलोनी की रहने वाली तरु, निशा, समीना, सन्नो, पुन्नी, तबसुम, शबनम, शबाना, जैमन, आशिया व तसरीम का कहना है कि प्राइवेट टैंकर से 100 रुपये में पानी बेचता है। सरकारी टैंकर कभी आते भी हैं तो पानी कम दे जाते हैं। पीने के लिए पानी की बोतले खरीदनी पड़ती है। महिलाओं का कहना है कि पानी की वजह से यहां कई बिमारियां भी फैली हुई हंै। लोगों का कहना है कि यदि जलछ हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो नगर निगम मुख्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे।
प्रदर्शन कर रहे जाकिर हुसैन सैफ, सुरेन्द्र प्रताप, डॉ. शिवदत्त शर्मा, रणसिंह, धर्मवीर शर्मा, लालू बिहारी, महावीर, मोहम्मद फूरकान, पप्पू कुरैशी, करीम आदि ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से पानी की सप्लाई में गंदी बदबू आ रही है। जिसे किसी भी काम में प्रयोग नहीं किया जा सकता है। इसे लेकर कई बार निगम के अधिकारियों को शिकायत भी कर चुके है। परन्तु समस्या जस की तस है।
लोगों ने बताया कि चार दिन पहले जब लोगों ने इसी समस्या को लेकर नंगला चौक जाम किया था। उस समय निगम के एसडीओ ने आश्वासन दिया की जल्द ही उनकी समस्या समाप्त हो जाएगी। परन्तु आज भी पानी की सप्लाई में गंदा और बदबूदार पानी आ रहा है। कॉलोनी की रहने वाली तरु, निशा, समीना, सन्नो, पुन्नी, तबसुम, शबनम, शबाना, जैमन, आशिया व तसरीम का कहना है कि प्राइवेट टैंकर से 100 रुपये में पानी बेचता है। सरकारी टैंकर कभी आते भी हैं तो पानी कम दे जाते हैं। पीने के लिए पानी की बोतले खरीदनी पड़ती है। महिलाओं का कहना है कि पानी की वजह से यहां कई बिमारियां भी फैली हुई हंै। लोगों का कहना है कि यदि जलछ हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो नगर निगम मुख्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे।
More Contract us click bellow the link
https://www.blogger.com/home
0 comments:
Post a Comment